विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल एवं कलेक्टर आशीष तिवारी ने किया नवीन संयुक्त तहसील भवन का निरीक्षण
विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल एवं कलेक्टर आशीष तिवारी ने किया नवीन संयुक्त तहसील भवन का निरीक्षण

कटनी।। विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल और कलेक्टर आशीष तिवारी ने अमकुही में नवनिर्मित संयुक्त तहसील भवन का अवलोकन किया। यहां एस.डी.एम. कार्यालय कटनी, तहसीलदार कटनी नगर, तहसीलदार कटनी ग्रामीण, नायब तहसीलदार मुडवारा-2 मझगवां-कन्हवारा एवं नायब तहसीलदार पहाड़ी के कार्यालयों का संचालन शुरू हो गया है। इस दौरान दीपक टंडन सोनी जिला भाजपा अध्यक्ष, प्रमोद चतुर्वेदी एसडीएम, ज्योति लिल्हारे डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार कटनी नगर, आशीष अग्रवाल, तहसीलदार , अजीत तिवारी, अतुलेश सिंह नायब तहसीलदार पहाडी एवं अवंतिका तिवारी नायब हसीलदार मुडवारा-2 ग्रामीण तथा समस्त स्टाफ एवं अधिवक्तगणों की उपस्थिति रही।
विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री तिवारी ने नवनिर्मित भवन का भ्रमण कर कक्षों का अवलोकन किया। इस मौके पर विधायक ने अधिवक्ता मनोज बाझल के आग्रह पर विधायक निधि से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीन शेड विधायक निधि से निर्माण कराये जाने की घोषणा की तथा नवीन संयुक्त भवन में 2 आरओ एवं 2 वाटर कूलर सेट एवं कार्यालय के सभाकक्ष में माईक सेट-सिस्टम एवं एक एसी विधायक निधि से प्रदाय किये जाने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तिवारी ने सभाकक्ष में वीडियों कॉन्प्रेंस सहित प्रोजेक्टर ई-गर्वनेंस के माध्यम से लगवाने के निर्देश दिए गए। विधायक श्री जायसवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रवेश मार्ग में अत्यधिक ढलान होने से दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये रिंग रोड के माध्यम से प्रवेश मार्ग चौड़ा करने हेतु आवश्यक सुधार किये जाने हेतु कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देश दिये गये।
मुड़वारा विधायक द्वारा नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन में कार्य प्रारम्भ होने के लिये एसडीएम श्री चतुर्वेदी को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनायें दी एवं सभी राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी तथा शासन के निर्देशों के तहत आम जनता को अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा ऐसी आशा व्यक्त की। एसडीएम द्वारा विधायक एवं कलेक्टर द्वारा नवीन संयुक्त भवन को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के प्रति समस्त राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारी परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।