विधायक संजय पाठक ने वितरित किये पानी के टैंकर, ग्रामीणों को मिलेगी जलसंकट से राहत

विधायक संजय पाठक ने वितरित किये पानी के टैंकर, ग्रामीणों को मिलेगी जलसंकट से राहत
कटनी।। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने विधानसभा की 8 ग्राम पंचायतों में गर्मी शुरू होते ही पेयजल एवं अन्य जरूरतों के लिए उपयोग आने वाले हेतु विधायक निधि से 8 टैंकर वितरित किए हैं. जिससे ग्रामीणों को धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही पेयजल संकट में बड़ी राहत मिलेगी. इन वाटर टैंकरों के माध्यम से गांव में पेयजल की आपूर्ति के साथ ही आगजनी होने पर बचाव कार्य के लिए उपयोग हो सकेंगे इससे ग्रामवासियों को लाभ होगा। इस विषय विधायक संजय पाठक से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि सभी जरूरतमंद ग्राम पंचायतों को वाटर टैंकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके अतिरिक्त गांवों में पशुओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं पेयजल आपूर्ति के लिए गांवों में टैंकर उपलब्ध कराए गए। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े। विगत वर्षों में अलग अलग ग्राम पंचायतों को इसी तरह से वाटर टैंकर उपलब्ध कराए गए थे इस वर्ष जरूरत के अनुसार जलापूर्ति पेयजल व्यवस्था हेतु विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बड़ारी, मेहगांव, अमेहटा, कलहरा, कुठिया महगवां, बरन महगवां, इटौरा, हदरहटा में सरपंचों को टैंकर सौंप दिए गए हैं।