शहर को दी गई सौगातों पर विधायक श्री जायसवाल ने का व्यक्त किया आभार
शहर को दी गई सौगातों पर विधायक श्री जायसवाल ने का व्यक्त किया आभार
कटनी ॥ विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कटनी आगमन पर दी मुड़वारा विधानसभा को अनेक सौगातें लगभग 700 करोड़ से अधिक की, जो आने वाले समय में जल्द से जल्द पूर्ण की जायेगी। इनमें प्रमुख हैं चारों स्टेशन एनकेजे मुड़वारा साउथ एवं मुख्य स्टेशन को जोड़ने वाले ओवरब्रिज का निर्माण, आने वाले समय में पानी की समस्या के हल के लिए नए एनीकट का निर्माण, कटनी नदी घाट एवं कटाए घाट क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, सराय में पार्किंग एवं व्यवसायिक केंद्र का निर्माण, पुरानी कचहरी में पार्किंग का निर्माण, फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण, अधूरी रिंग रोड का निर्माण, हवाई पट्टी, कलेक्ट्रेट के सामने व्यवसायिक कांप्लेक्स का निर्माण, जिले के पत्रकारों हेतु भवन की व्यवस्था, आजाद चौक एवं गर्ग चौराहे में ब्रिज के दोनों और रोड चौड़ीकरण भू अधिग्रहण के साथ इत्यादि अनेक योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस पर विधायक श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया है।