मॉक ड्रिल प्रशिक्षण: शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों और बचाव की दी गईं जानकारी

मॉक ड्रिल प्रशिक्षण: शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों और बचाव की दी गईं जानकारी
कटनी।। शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी के परिसर में एन.सी.सी. अधिकारियों हवलदार गुरप्रीत सिंह एवं हवलदार पंकज वासनिक द्वारा छात्राओं के लिए मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों और बचाव की जानकारी प्रदान करना था। एन.सी.सी. अधिकारियों ने छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा से निपटने के व्यावहारिक तरीके सिखाए, जिसमें सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेना, आपातकालीन संकेतों को समझना और त्वरित प्रतिक्रिया शामिल थी। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ब्लैकआउट की सूचना जारी की गई है। इस दौरान हवाई हमले की स्थिति में सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा। छात्राओं को न केवल स्वयं सुरक्षित रहने, बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी जागरूक करने की सलाह दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “आपदा के समय सतर्कता और जागरूकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।” इस प्रशिक्षण में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आपात स्थिति में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। यह आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाने में सहायक रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ के अतिरिक्त अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।