भोपाल में जन्माष्टमी उत्सव में मॉडल अमीशू चौकसे का राधा रानी अवतार आकर्षण का केंद्र, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0

भोपाल। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल भक्तिमय माहौल में सराबोर रही। मंदिरों में भव्य झांकियां, सजे हुए पंडाल और जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सबसे बड़ा आकर्षण बना मॉडल अमीशू चौकसे का राधा रानी अवतार। उनके पारंपरिक लुक और मनमोहक अंदाज़ ने न सिर्फ उत्सव में चार चांद लगाए बल्कि लोगों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ दी।

जन्माष्टमी पर अमीशू चौकसे ने अपने राधा रानी लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया। पारंपरिक परिधान, आभूषण और दिव्य मेकअप से सजी वह मानो स्वयं राधा जी का रूप धारण किए हुए प्रतीत हो रही थीं। उनकी सादगी और सुंदरता ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दर्शकों का कहना था कि अमीशू ने केवल एक लुक प्रस्तुत नहीं किया, बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक आस्था को जीवंत कर दिखाया।

अमीशू चौकसे का यह राधा रानी अवतार सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं। लोग कमेंट कर उनकी खूबसूरती और भारतीय संस्कृति को रिप्रेजेंट करने की तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि “आज की युवा पीढ़ी अगर अपनी संस्कृति को ऐसे अपनाए तो त्योहारों की असली महिमा और बढ़ जाएगी।”

इस राधा रानी लुक की सफलता के पीछे मेकअप आर्टिस्ट टीम का भी अहम योगदान रहा। ड्रीम लुक मेकओवर करोंद की आर्टिस्ट ने अपने हुनर से अमीशू को दिव्य और आकर्षक रूप प्रदान किया। दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी और मेहनत की भी सराहना की है।

जन्माष्टमी के इस मौके पर अमीशू चौकसे का राधा रानी अवतार सिर्फ एक फैशन प्रस्तुति नहीं रहा, बल्कि यह संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व बन गया। उन्होंने यह संदेश दिया कि आधुनिक दौर में भी भारतीय संस्कृति की चमक बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed