मॉडल प्रदर्शनी का विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन

0

 

शहडोल। पंडित एस.एन. शुक्ल विश्वविद्यालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 21 जून को पोस्टर एवं मॉडल
प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें एम.एस.सी. और बी.एस.सी के छात्रों ने सहभागिता किया। छात्रों द्वारा 25
से अधिक मॉडलों और पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने जेनेटिक इंजीनियरिंग, पुन: संयोजक डीएनए
प्रौद्योगिकी, बैक्टीरिया, वायरस संरचनाओं, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, माइकक्रो स्कोप, वर्णमापक, जैव रसायन से
संबंधित ग्लूकोज चयापचय पथ जैसे विभिन्न उपकरणों पर बहुत रचनात्मक मॉडल और पोस्टर का निर्माण किया
गया। एमएससी की छात्रा सुश्री अंजलि तोमर और टीम द्वारा प्रस्तुत केले के फल से डीएनए निष्कर्षण पर लाइव
प्रदर्शन किया गया। अभिषेक सोनी (एम.एससी.द्वितीय सेम बायोटेक, रामराज जायसवाल बी.एससी. प्रथम वर्ष)
एवं अंतिम वर्ष के छात्रा हर्षा लखोटिया और टीम द्वारा माइकोबैक्टीरियम बैक्टीरिया का सबसे अच्छा मॉडल प्रस्तुत
किया, जो मानव कोशिका में टीबी संक्रमण का कारण बना और अनिरुद्ध, अंबिका एवं किरण ने कार्ल एरेकी, रुडोल्फ
जैनिस्क, पॉल बर्ग आदि का बायोटेक्नोलॉजिस्ट साइंटिफिक प्रोफाइल प्रस्तुत किया। इस आयोजन में
विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो राम शंकर की प्रेरणास्रोत उपस्थिति प्रेरणादायक रही।
प्रो. आशीष तिवारी, रजिस्ट्रार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक प्रो. के.
कुमार, विभागाध्यक्ष बायोटेक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. योगिता बसेने सहायक प्राध्यापक बायोटेक विभाग
द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। एमएससी अंतिम की छात्रा सुश्री हर्षा लखोटिया ने
कुलगुरु द्वारा पूछे गये टार्डीग्रेड्स माइक्रोएनिमल से संबंधित प्रश्न के सही उत्तर दिये जाने के उपलक्ष्य में कुलगुरू से
500 रूपये का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रो प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रो प्रवीण कुमार शर्मा, प्रो
एम.के.भटनागर, की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। इसके साथ-साथ मत्स्य विभाग, गणित विभाग, कम्प्यूटर
विज्ञान विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के फैकल्टी की उल्लेखनीय उपस्थिति ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं का
उत्साहवर्धन किया। सभी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में विभाग के डा
मनीषा शुक्ला, डॉ. आमरीन, अशोक नामदेव की उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed