नेत्र रोगियों के उपचार के लिए मिली आधुनिक मशीने
राकेश सिंह
बालाघाट । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय बालाघाट की नेत्र रोग ईकाई को तवीनतम तकनीक की आधुनिक मशीने उपलब्ध कराई गई है। यह बालाघाट के जिला चिकित्सालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इन आधुनिक मशीनों के मिलने से जिला चिकित्सालय में आंखों की जांच कराने आने वाले मरीजों की बेहतर तरीके से एवं सटीक जांच हो सकेगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट पांडेय के सहयोग एवं मार्गदर्शन से बालाघाट जिले को बहुप्रतिक्षित सौगात मिली है। जिला चिकित्सालय बालाघाट में अंध रोग निदान एवं उपचार हेतु याग लेजर, स्लीट लेम्प, ए-स्केन बायोमीटर तथा दृष्टिदोष निवारण हेतु आटोरिफ्रेक्टोमीटर का इन्सटालेशन हुआ है जो कि जिले के नेत्र रोगियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि को हासिल करने में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम डा. उन्नति पिछोड़े का भी योगदान रहा है। इन मशीनों से नेत्र रोगियों की जांच और भी अच्छे तरीके से होगी और उन्हें बेहतर उपचार मिल सकेगा।