मोदी विज़न ने बनाया माहौल,बरौली में एनडीए की विजय सुनिश्चित करने में दिलराज अमर सिंह बग्गा की अहम भूमिका
मोदी विज़न ने बनाया माहौल,बरौली में एनडीए की विजय सुनिश्चित करने में दिलराज अमर सिंह बग्गा की अहम भूमिका
कटनी।। बिहार विधानसभा के बरौली सीट पर एनडीए प्रत्याशी मनजीत कुमार सिंह ने उल्लेखनीय व निर्णायक जीत दर्ज की। इस जीत में संगठन की रणनीति, बूथ स्तर की मजबूती और जनता के बीच चलाए गए जनसंपर्क अभियानों का बड़ा योगदान रहा। भाजपा युवा मोर्चा मध्यप्रदेश प्रदेश नेतृत्व द्वारा बरौली विधानसभा का प्रभारी बनाकर भेजे गए दिलराज अमर सिंह बग्गा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजयुमो मध्यप्रदेश ने चुनाव क्षेत्र में प्रभावी प्रबंधन करते हुए बूथ प्रबंधन, युवा संपर्क, माइक्रो-मैनेजमेंट और सोशल आउटरीच पर लगातार कार्य किया, जिससे एनडीए के पक्ष में चुनाव माहौल मजबूत हुआ। बिहार में एनडीए को इस बार 200 से अधिक सीटों का प्रचंड जनादेश मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, एनडीए सरकार की नीतियों और वरिष्ठ नेताओं की रणनीति ने निर्णायक भूमिका निभाई।
भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री बग्गा के कार्य, समर्पण और चुनावी प्रबंधन की सराहना की है। श्री बग्गा ने कहा यह जीत मोदी जी के नेतृत्व, वरिष्ठ नेताओं की रणनीति और जनता के विश्वास की जीत है। मैंने संगठन द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाया।