मोहम्मद जकरिया को मिली मध्यप्रदेश चावल उद्योग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
(शुभम तिवारी),शहडोल। मोहम्मद जकारिया अब जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष का भार संभालेंगे। मोहम्मद जकरिया को म.प्र. चावल उद्योग महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है गत दिवस जबलपुर में आयोजित महासंघ प्रदेश स्तरीय बैठक मे चुना गया। बैठक में प्रदेश भर के 700 से अधिक राईस मिलरो ने हिस्सा लिया जिसमें प्रदेश के नवीन कार्यकारणी का गठन करते हुए आशू अग्रवाल (सिवनी) को महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह गुड्डू (रीवा) व पुष्पेन्द्र द्धिवेदी (सतना) को कार्यकारी अध्यक्ष एंव मोहम्मद जकरिया (शहडोल) को वरिष्ट उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया मोहम्मद जकरिया के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर ओमप्रकाश अग्रवाल, दिपक गुप्ता, सुनील जसवानी, दीपक सरावगी, प्रतीक गुप्ता, अंकित, महफूज, कादिर, रजनीश गुप्ता, मुश्ताक, हदीश, डब्बू, मुजीब फारुकी, सोहेल फारुकी, नवीन सिंघानिया, हिमांशू अग्रवाल, आगम जैन, सुखदेव जैसवाल, अभिमन्यू सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, आर्दश जैन, अनिल जसवानी, मोहम्मद नसीब सहित उमरिया एंव अनूपपुर तथा प्रदेश भर के समस्त राइस मिलर्स ने बधाई देते हुए आशा जताई है कि संघ के हित में कार्य करेगे।