(200 दिन में पैसे चार गुना),2023 में लोगों को जाल में फंसाकर कराया था निवेश,चिटफंड में चौगुनी राशि करने का लालच देकर लाखों रुपए हड़पने वाले आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार
(200 दिन में पैसे चार गुना),2023 में लोगों को जाल में फंसाकर कराया था निवेश,चिटफंड में चौगुनी राशि करने का लालच देकर लाखों रुपए हड़पने वाले आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी।। कटनी के कुठला में चिटफंड कंपनी (Chit fund company) बनाकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने लोगों को 200 दिन में पैसे चार गुना करने का लालच दिया था. जब इस ऑफर के लालच में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने पैसे लगा दिए तो लाखों रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई.इस मामले मे तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका था, कुठला पुलिस द्वारा मामले के चौथे और मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी के द्वारा पैसे 200 दिन में चार गुना करने का लालच दिया था। कुठला थाना क्षेत्र पन्ना मोड़ पर ये लोग ASEC इनवेस्टमेंट के नाम से चिटफंड कंपनी चला रहे थे.मामला 2023 का है। उस समय तत्कालीन थाना प्रभारी अरविन्द जैन ने लोगों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इस संबंध मे कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले एक साल से फरार एक आरोपी कुठला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी विश्वजीत सिंह निवासी बड़वारा ने बड़ी संख्या में लोगों से रूपए लिए थे और धोखाधड़ी करने के बाद फरार हो गया था। मामला 2023 का है। ठगी की रकम लगभग 36 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी लोगों को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाता था और रूपए लेकर दो प्रतिशत राशि हर दिन बढाने की बात कहता था। इसके बाद वो लोगों के रूपए लेकर फरार हो गया। इस मामले मे पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हों चुकी है इस चौथे आरोपी को पुलिस नें शुक्रवार को गिरफ्तार किया जिसमे बाद उसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनका कहना है कि
धोखाधड़ी का आरोपी था इसका नाम है विश्वजीत सिंह है इसके खिलाफ वर्ष 2023 में दो प्रकरण पंजीबद हुए थे उसमें धोखाधड़ी करके भागा था उस समय करीब 36 लाख रुपए रकम की FIR की गई थी दोनों मामले में उस समय ऐ लोंग ASEC इन्वेस्टमेंट ग्रुप करके एक कंपनी चलाते थे. जिसमे लोगों से वादा करतें थे कि 2 प्रतिशत प्रतिदिन का ब्याज देंगे और 200 दिन मे 4 गुना रकम करके देंगे.उसके बाद लोगों नें इसमें इन्वेस्टमेंट किया जिसके बाद से ऐ फरार हों गए. जिसमे तीन नामजद आरोपियों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। चौथे आरोपी को कुठला पुलिस नें शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।…
अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला