जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 150 प्रतिशत से अधिक हुआ वेक्सीनेशन, वेक्सीनेशन महा-अभियान को लेकर जिलेवासियों में दिखा खासा उत्साह, टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर अपना सुरक्षा कवच
जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 150 प्रतिशत से अधिक हुआ वेक्सीनेशन, वेक्सीनेशन महा-अभियान को लेकर जिलेवासियों में दिखा खासा उत्साह, टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर अपना सुरक्षा कवच
कटनी– कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में गुरुवार को उत्साह और उमंग के साथ वृहद् स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। जिले में राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 7 हजार 900 के विरुद्ध 11 हजार 909 लोगों का वेक्सीनेशन कराया गया। जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 24 जून को 150.75 प्रतिशत वेक्सीनेशन हुआ। इतना ही नहीं टीकाकरण कार्य अभी भी जारी है। जिले में वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत 75 टीकाकरण केन्द्रों में गुरुवार की सुबह 10 बजे से ही वेक्सीनेशन को लेकर लंबी कतारें देखने को मिलीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। शहरी क्षेत्र में 2168, बड़वारा क्षेत्र में 1091, बरही क्षेत्र में 651, बहोरीबंद क्षेत्र में 1616, ढीमरखेड़ा क्षेत्र में 1773, कन्हवारा क्षेत्र में 1261, रीठी क्षेत्र में 1774 और विजयराघवगढ़ क्षेत्र में 1575 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वेक्सीनेशन का सुरक्षा कवच दिया गया। सुबह से ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा वेक्सीनेशन कार्य को लेकर जिले की पूरी टीम को निर्देशित करते रहे। उन्होने पूरी टीम को मुस्तैदी के साथ वेक्सीनेशन महा-अभियान में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिये निर्देशित किया। पल प्रतिपल की मॉनीटरिंग कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा की गई। साथ ही समय समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी टीम को दिये गये। जिसके सार्थक परिणाम रहे कि गुरुवार को जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 150.75 प्रतिशत वेक्सीनेशन का कार्य हुआ।
सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे और अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो द्वारा भी सतत् रुप से अपने निर्धारित दायित्वों के अनुरुप कार्यों का संपादन किया गया। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारी ग्राउण्ड लेवल टीम के संपर्क में रहे। कटनी नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने कमान संभाली। उन्होने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभालते हुये एक-एक टीकाकरण केन्द्र की सघन मॉनीटरिंग की और आवश्यक निर्देश भी संबंधितों को दिये। एसडीएम रोहित सिसोनिया, बलबीर रमन, सपना त्रिपाठी और प्रिया चन्दावत के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में वेक्सीनेशन के लिये द्रुत गति से कार्य किया गया। वहीं सीईओ जनपद प्रदीप सिंह, प्रभा तेकाम, विनोद पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, मीना कश्यप और राजेश सिंह ने भी मुस्तैदी से अपने क्षेत्रों में वेक्सीनेशन को लेकर कार्य किया गया। वहीं एसडीएम द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों के निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधितों को दिये।