फिर व्यापारियों ने निभाया फर्ज @ कैट की पहल पर 300 से अधिक को लगे टीके

कैट की पहल पर सिंधी गुरुद्वारा में टीकाकरण 300 पार
बुढ़ार।कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट)शहडोल के विशेष मांग पर कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लगने वाले वैक्सीन हेतु व्यापारियों के लिए 1 दिन के लिए सिंधी गुरुद्वारा में एक अलग से केंद्र निर्धारित किया गया था, जिसमें व्यापारी एवं उनके परिजन व कर्मचारी उक्त केंद्र में जाकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं।
यह केंद्र आज 29 मई दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक सिर्फ 1 दिन के लिए सिंधी गुरुद्वारा में निर्धारित किया गया है इस केंद्र में बुढ़ार नगर एवं बुढ़ार नगर से आसपास के व्यापारी 200 व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी थी।
शनिवार की शाम 4:00 बजे तक टीकाकरण केंद्र में 300 से अधिक नागरिकों ने टीका लगवाया इस संदर्भ में कैट के महामंत्री अविनाश गुप्ता उपाध्यक्ष Sonu aahuja अध्यक्ष अमित मंगलानी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर 340 लोगों को टीका लगाने के लिए व्यवस्था की गई थी शाम 4:00 बजे तक 300 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है और टीकाकरण सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न कराया जा रहा है।
उक्त टीकाकरण पर जैतपुर विधायका श्रीमति मनीषा सिंह , नगर परिषद बुढ़ार अध्यक्ष कैलाश विश्नानी, नगर परिषद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार , श्रीमति शालिनी सरावगी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रारंभ हुआ एवं CAIT के उपरोक्त पदाधिकारियों ने सभी से यह भी कहा है कि वे अपने फर्म में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाने की अपील की गई थी, जिससे खुद सुरक्षित रहकर नगर को भी सुरक्षित रहने में सहयोग प्रदान करें।