सड़क हादसे में माँ और बेटे की दर्दनाक मौत, अन्य घायल , स्लीमनाबाद तहसील के तेवरी मोड़ के पास ट्रक और ट्राला में हूई टक्कर

0

सड़क हादसे में माँ और बेटे की दर्दनाक मौत, अन्य घायल , स्लीमनाबाद तहसील के तेवरी मोड़ के पास ट्रक और ट्राला में हूई टक्कर

 

कटनी ॥ कटनी जिले के स्लीमनाबाद तहसील के तेवरी मोड़ के पास एक ट्रक और ट्राला में जोरदार टक्कर हो गए जिसमें बस में सवार मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बस की गलती से हुआ। ट्राला के चालक ने बस को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन अंत में हूई टक्कर के बाद सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई और नौ लोग घायल हो गए । पंचनामा करवाई उपरांत मृतकों के शव को परीक्षण के लिए स्वास्थ केंद्र भेजा गया जिसके उपरांत कफन दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घायलों में गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है सामान्य घायलों को कटनी शासकीय जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां पर सभी का उपचार जारी है। इस हादसा मे एक युवक का पर भी टूट गया है। प्रशासन की और से मृतकों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि व गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपए की सहायता राशि जारी की गई है! इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार जबलपुर से कटनी की तरफ़ आ रही बस क्रमांक MP20PA0589 और एक ट्राला में स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम तेवरी मोड़ के पास टक्कर हो गई जिसमें बस में सवार 25 वर्षीय मंजू बाई अहिरवार और उसके 5 वर्षीय पुत्र प्रियंक अहिरवार निवासी दमोह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 9 लोग घायल हो गए जिसमें से गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया और सामान्य रूप से घायल को शासकीय जिला अस्पताल कटनी भेजा गया जहॉ पर सभी का उपचार जारी हैं। हादसे की जानकारी देते हुए बहोरीबंद अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया कि हादसे में मृतकों कों 2-2लाख रूपए की सहायता राशि एवं गंभीर रूप से घायलों कों 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रशासन की तरफ़ से जारी की गई हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed