वेक्सीनेंटर सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें हेतु किया गया प्रेरित।
वेक्सीनेंटर सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें हेतु किया गया प्रेरित।
कटनी – कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के उद्वेश्य से निगम प्रशासन की सहयोगी संस्था द्वारा अंजूमन इस्लामिया स्कूल में स्थापित किए गए वेक्सीनेशन केन्द्र पहुंचकर नागरिकों को संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनानें की सलाह दी जा रही है। नियुक्त टीम के सदस्यों द्वारा आज प्रातः वेक्सीनेशन केन्द्र में आने वाले नागरिकों को मास्क लगाकर ही केन्द्र में उपस्थित रहनें, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं महामारी के संक्रमण से बचने हेतु अन्य आवश्यक सावधानियों को अपनानें हेतु सलाह प्रदान की जाकर वेक्सीनेंशन केन्द्र की अन्य आवश्यक व्यवस्थओं को सुचारू रखनें में सहयोग प्रदान किया गया।