ट्रेक्टर से टकराई मोटरसाइकिल, चालक जख्मी रीठी थाना अंतर्गत देवगांव के जमुनिया मोड़ पर हुआ हादसा
ट्रेक्टर से टकराई मोटरसाइकिल, चालक जख्मी
रीठी थाना अंतर्गत देवगांव के जमुनिया मोड़ पर हुआ हादसा
रीठी-कटनी।।मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के जमुनिया मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल का गंभीर रूप से जख्मी हो गया एवं पीछे बैठे एक युवक को भी मामूली चोटें आ गई। जिन्हे 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक कटनी के दुबे कालोनी निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र दुबे पिता राधारानी दुबे रीठी के ग्राम हरद्वारा निवासी दुखी लाल साहू पिता मिठाई लाल साहू को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एम ई 6463 मे सवार होकर रीठी से कटनी जा रहे थे। तभी देवगांव के समीप जमुनिया मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार मे आ रहा ट्रेक्टर जमुनिया मोड़ की ओर घुस गया। ट्रेक्टर के तेज गती मे अचानक मुड़ने से मोटरसाइकिल सवार जितेन्द्र ने वाहन मे से नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल सहित ट्रेक्टर औ ट्राली के बीच मे फस गये। जिन्हे लोगो की मदद से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती कराया गया है।