मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कैमोर पुलिस द्वारा चोरी की गई चार मोटरसाइकिल बरामद

0

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
कैमोर पुलिस द्वारा चोरी की गई चार मोटरसाइकिल बरामद

कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी विजयराघवगढ शिखा सोनी के मार्गदर्शन में कैमोर पुलिस को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । कैमोर पुलिस के द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों चंदन सेन पिता मिथिलेश सेन उम्र करीब 19 साल निवासी अमरियापार थाना कैमोर एवं प्रियांशु त्रिपाठी पिता रामानुज त्रिपाठी उम्र 19 साल निवासी अमरियापार थाना कैमोर से अब तक चोरी की चार नई मोटरसाइकिल जप्त की गई है । आरोपियों से दिनांक 28.12.2020 को कैलाश तिवारी पिता श्री ब्रजमोहन तिवारी निवासी ए. सी. सी. कॉलोनी, कैमोर की होंडा कंपनी की साइन मोटरसाइकिल MP 21 MP 2317 एवं 11 .07. 2021 को बरही के सब्जी मंडी मेला ग्राउंड से विजय कुमार गुप्ता पिता सुरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम मुंगवानी थाना इंदवार जिला उमरिया की बिल्कुल नई बिना रजिस्ट्रेशन की हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एवं उमरिया शहर से चोरी की गई नई मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स MP 54 ME 0338 एवं कटनी शहर से चोरी की गई बिना नंबर की नई मोटरसाइकिल काले रंग की पैशन प्रो जप्त की गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों का पुलिस रिमांड लेकर चोरी की अन्य मोटरसाइकिल की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है । पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने महंगे मोबाइल, कपड़ों और सैर सपाटे के खर्चों के लिए महंगी मोटरसाइकिल मात्र रुपए 10000 से ₹15000 की कीमत में बेंचने के प्रयास में थे , इसी बीच कैमोर पुलिस के द्वारा पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त करने के लिए टी.आई. कैमोर अरविंद जैन और उनकी टीम उपनिरीक्षक नन्हेलाल परते, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल , प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी तिवारी , आरक्षक शिव एवं आरक्षक अचल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

रिपोर्ट :-दिलीप शुक्ला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed