विश्वविद्यालय एवं मत्स्य विभाग के बीच एमओयू हुआ साइन

शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान विभाग एवं मध्य प्रदेश शासन के मत्स्य विभाग के
बीच शुक्रवार को एक एमओयू साइन किया गया है। इस एमओयू के द्वारा मत्स्य विज्ञान विभाग के छात्रों को मत्स्य
विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, प्रशिक्षण एवं अन्य तरह के नवाचारों से विश्वविद्यालय के छात्र लाभान्वित
होते रहेंगे। आज का यह एमओयू पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी एवं मध्य
प्रदेश शासन के मत्स्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह परिहार के बीच विश्वविद्यालय के छात्रों के स्वर्णिम
भविष्य के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा। एमओयू हस्ताक्षर के समय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर
रामशंकर, विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर विक्रम सिंह बघेल एवं मत्स्य विज्ञान विभाग के
विभागाध्यक्ष प्रो. कौशलेंद्र कुमार की उपस्थिति रही। विश्वविद्यालय का मत्स्य विज्ञान विभाग भविष्य की
योजनाओं के अनुरूप मत्स्य पालन हेतु कृत्रिम तालाब एवं बायो फ्लॉक की स्थापना निकट भविष्य में करेगी।