MP News: मोहन सरकार ने आबकारी विभाग में की प्रशासनिक ‘सर्जरी’, कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर विभा मरकाम होंगी कटनी जिले की नई आबकारी अधिकारी

0

MP News: मोहन सरकार ने आबकारी विभाग में की प्रशासनिक ‘सर्जरी’, कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर विभा मरकाम होंगी कटनी जिले की नई आबकारी अधिकारी
कटनी।। एमपी में इस समय लगातार प्रशासनिक तबादलों का सिलसिला जारी है. अब आबकारी विभाग के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमे सतना जिले की आबकारी अधिकारी श्री मति विभा मरकाम कों कटनी पदस्थ किया गया हैं। मध्य प्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग मंत्रालय वल्लन भवन से जारी आदेश 20 मार्च 2025 के अनुसार आदेश क्रमांक एफ 1/1/41/0002/2024-Sec-2-05 (CT):- राज्य शासन एत‌द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी को प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरित करते हुए समान सामर्थ्य सेवा शर्तों एवं निबंधनों पर आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश की बजेपी सरकार अलर्ट मोड पर है और प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. वहीं आबकारी अफसरों की तबादला सूची आने के बाद अभी एक और प्रशासनिक अफसरों की सूची आने की संभावना है. इसमें जिले के कई प्रशासनिक अफसर इधर से उधर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।प्रेस विज्ञप्ति जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। जीपीएम – छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव तथा अन्य कार्यकर्ताओं के निवास एवं कार्यालय पर राजनीतिक दबाव में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा विद्वेष पूर्ण रूप से कार्यवाही से नाराज़ हो कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा दुर्गा चौक पेंड्रा में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए उत्तम वासुदेव ने कहा किपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई छापे को भाजपा की विद्वेषपूर्ण राजनीति करार दिया उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईडी सीबीआई आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हर नाकाम कोशिश के बाद सीबीआई ने उनके अलावा विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है । सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है यह सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नहीं है। आज के कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक, मनोज गुप्ता प्रदेश संयुक्त महासचिव, अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा, राकेश मसीह जिला उपाध्यक्ष, पवन केसरवानी, इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक, जयदत्त तिवारी,मो सादिक, शारदा चरण पसारी, प्रशांत श्रीवास, संतोष ठाकुर, चंद्रभान सिंह, शंकर पटेल,रवि राय,यश शर्मा, विद्या राठौर, प्रेमवती,मंजू ठाकुर, सुनीता तिमोथी, दानिश खान,पारस चौधरी,पारस वासुदेव, शशांक शर्मा,राका राठौर,मदन सोनी, बाबा गुप्ता, गजरूप सलाम,पवन नागवंश, हलधर,चन्द्रभान बेलझिरिया,उपेंद्र तिवारी, विकास शर्मा, अनिल ठाकुर,रियांश सोनी,आकाश केशरी, मनोज साहू, अनावरूलहक़,राइस ख़ान,राजीव राठौर, चंद्रभान मरावी,मो कासिम, जयपाल पोट्टाम सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।