MP News: मोहन सरकार ने आबकारी विभाग में की प्रशासनिक ‘सर्जरी’, कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर विभा मरकाम होंगी कटनी जिले की नई आबकारी अधिकारी

MP News: मोहन सरकार ने आबकारी विभाग में की प्रशासनिक ‘सर्जरी’, कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर विभा मरकाम होंगी कटनी जिले की नई आबकारी अधिकारी
कटनी।। एमपी में इस समय लगातार प्रशासनिक तबादलों का सिलसिला जारी है. अब आबकारी विभाग के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमे सतना जिले की आबकारी अधिकारी श्री मति विभा मरकाम कों कटनी पदस्थ किया गया हैं। मध्य प्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग मंत्रालय वल्लन भवन से जारी आदेश 20 मार्च 2025 के अनुसार आदेश क्रमांक एफ 1/1/41/0002/2024-Sec-2-05 (CT):- राज्य शासन एतद्वारा सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी को प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरित करते हुए समान सामर्थ्य सेवा शर्तों एवं निबंधनों पर आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश की बजेपी सरकार अलर्ट मोड पर है और प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. वहीं आबकारी अफसरों की तबादला सूची आने के बाद अभी एक और प्रशासनिक अफसरों की सूची आने की संभावना है. इसमें जिले के कई प्रशासनिक अफसर इधर से उधर होंगे।