सांसद ने पत्रकारों का समय किया बर्बाद कराया घंटों इंतजार, नाराज पत्रकारों ने किया बहिष्कार

0

सांसद ने  पत्रकारों का समय किया बर्बाद कराया घंटों इंतजार, नाराज पत्रकारों ने किया बहिष्कार

कटनी । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का पत्रकारों ने  बहिष्कार कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का उपेक्षापूर्ण रवैया जहां राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा तो वहीं पत्रकार जगत में तीखी  प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी।  दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं कटनी-खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा रविवार को चार बजे बरगवां रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को बुलाकर उनसे घण्टों इंतज़ार  करवाया गया, जिससे पत्रकार गण बिफर पड़े  और नाराज़ होकर चले गए।  बीडी शर्मा साढ़े पांच बजे तक पत्रकार वार्ता में उपस्थित नहीं हुए।  मौके पर उपस्थित किसी नेता ने पत्रकारों को तरजीह देने की जरूरत नहीं समझी।  पत्रकारों ने इसे अपना अपमान समझा और प्रदेश अध्यक्ष एवं जिले के सांसद बीडी शर्मा का पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर सांसद के सारे कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हुये अपना विरोध जताया। नाराज़ पत्रकारों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा सही जानकारी नही दी गई और व्यस्त पत्रकारों का समय बर्बाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *