कलेक्ट्रेट में श्री मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
कलेक्ट्रेट में श्री मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
कटनी ! गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक संकुल संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने झण्डा वंदन किया। जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। उन्होने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की मंगल शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, संघमित्रा गौतम सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।