जिला पंचायत में श्रीमती पटेल ने किया झण्डावंदन
जिला पंचायत में श्रीमती पटेल ने किया झण्डावंदन
कटनी – गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती ममता पटेल ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। उन्होने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की मंगल शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे, एसीईओ गौरव पुष्प सहित परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मृगेन्द्र सिंह, लेखा अधिकारी आशुतोष खरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।