अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में श्रीमती संध्या राव को उनके लेख के लिए सम्मानित किया गया।

0

GPM. गौरेला नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात साहित्यकार श्रीमती संध्या राव को विश्व हिंदी परिषद द्वारा भोपाल के विज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में उनके द्वारा लिखित लेख “अंत्योदय योजना” को विशिष्ट लेख के रूप में चयनित किया गया जिसका प्रकाशन पुस्तक में भी किया है।

इस लेख के लिए श्रीमती संध्या राव को सम्मानित किया गया साथ ही अपने लिखे लेख का वाचन भी श्रीमती राव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर केसी त्यागी अध्यक्ष विश्व हिंदी परिषद, विपिन कुमार, डॉ वी एस चौहान प्रकाश ग्रुप हास्पिटल अध्यक्ष भाषा विभाग भारत सरकार, डॉ अशोक भार्गव पूर्व कमिश्नर रीवा शहडोल संभाग, सुमित अवस्थी, चित्रा त्रिपाठी, ऋचा अनिरुद्ध, आलोक श्रीवास्तव, सहला निगार, आलोक चक्रवाल कुलपति, डी एन बाजपेई डिप्टी कमिश्नर बिलासपुर, अर्चना मिश्रा सहित भारतीय साहित्य जगत एवं फिल्म जगत के नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं इसके अलावा चीन, आस्ट्रेलिया, जापान, यु एस ए से भी आए बड़ी संख्या में साहित्यकारों ने हिस्सा लिया।

 

यहां बताया जाना जरूरी है कि पूर्व में हिमाचल यूनिवर्सिटी से महादेवी वर्मा और धमतरी शासकीय कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद सम्मान, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी दिल्ली और धर्मशाला यूनिवर्सिटी में पेपर प्रेजेंट कर चुकी है। मध्यप्रदेश लोक संस्कृति विभाग द्वारा प्रदक्षिणा की संस्कृति में नर्मदा परिक्रमा एक रहस्य लेख पर भी सम्मानित किया था। देश की विभिन्न पुस्तकों में लेख और कविता छप चुकी है। पर्यावरण संरक्षण हेतु भोपाल निर्दलीय संस्था द्वारा बहुगुणा पुरस्कार भी प्राप्त हुआ हैं।

 

साहित्यिक क्षेत्र में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को गौरवान्वित करने वाली श्रीमती संध्या राव ने बताया कि वे इस साहित्यिक सफर में अपने पति श्री राजेन्द्र शर्मा की हौसला अफजाई से ही अग्रसर हुईं हैं।

 

श्रीमती संध्या राव को सम्मानित किए जाने पर समूचे जिले में हर्ष का माहौल है सभी पारिवारिक सदस्य, ईष्ट मित्र, समाजिक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed