श्रीमती साविंत्री सोनकर नवीन पात्रता पर्ची तथा राशन पाकर उनके चेहरे में आई खुशियों की मुस्कान
राकेश सिंह
शहडोल । जीवन में आ रही परेशानियों तथा समस्याओं का निराकरण होने पर चेहरे में मुस्कान आना स्वाभाविक है। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश मे शुरू किए गए मुख्यमंची अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत जो गरीब होते हुए भी राशन प्राप्त नही कर पा रहे थे। शासन ने उन्हें राशन मुहैया कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलो में नवीन पात्रता पर्ची का सत्यापन कराकर उनको 5 किलोग्राम राशन प्रति व्यक्ति 1 रूपये किलोग्राम के दर से उपलब्ध कराने के लिए ’’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम के माध्यम से खाद्यान्न का लाभ देने के लिए कृत संकल्पित है। इसी तारतम्य में नगरीय क्षेत्र शहडोल के वार्ड नम्बर-9 निवासी श्रीमती सावित्री सोनकर को नवीन पात्रता पर्ची एवं राशन मानस भवन में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में दिया गया।
श्रीमती सोनकर ने बताया कि वे बहुत ही गरीब है, उन्हें परिवार के पालन पोषण व उन्हें खाना, पानी आदि उपलब्ध कराने में बहुत ही कठिनाई होती है। प्रदेश सरकार की इस जनहितकारी गरीब कल्याणकारी योजना से मुझे 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर राशन मिल गया है। अब हमे और हमे और हमारे परिवार को भोजन की समस्यां से निजात मिल गयी है। श्रीमती सवित्री सोनकर ने प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश शासन को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा है कि अब किसी की थाली न रहे खाली हर गरीब को भोजन मिले। यही हमारी इक्छा है और हमारा देश एवं प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर बढे़गा।