MSW कटनी के लिए अशुभ रहा है एमएसडब्ल्यू प्रबंधन के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध हो:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी

0

MSW कटनी के लिए अशुभ रहा है
एमएसडब्ल्यू प्रबंधन के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध हो:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी
कटनी। एड. मौसूफ बिट्टू वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम कटनी ने तेज आँधी तूफान के कारण बड़ी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना क्षेत्र के अमीर गंज स्थित नगर निगम संबंधित एमएस डब्ल्यू के कचरा प्लांट में तेज आँधी तूफान चलने से टीन शेड अचानक भरभरा कर गिर गया। टीन सेड इतना भारी भरकम था कि जिसकी चपेट में आने से एक मासूम बच्चे व एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है. जबकि कुछ लोगों को घायल होने की बात सामने आयी है बताया जा रहा है कि जब दोपहर के समय तेज आँधी तूफान चल रहा था तभी कुछ लोग कचरा प्लांट के सेड के नीचे खाना खा रहे थे तभी सेड भरभरा कर अचानक नीचे बैठे लोगों पर गिर गया और लोग घायल तो हुए ही साथ ही साथ दो लोगों की मौतें भी हो गई है जो की एमएसडब्ल्यू प्रबंधन की घनघोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है. यहां यह सोचने वाली बात भी है की प्लांट के अंदर छोटी सी बच्ची या बच्चे का क्या काम? वह अंदर कैसे आए यह बात विचार करने योग्य है. वैसे भी एमएसडब्ल्यू जब से कटनी में आया है तब से ही उनके सारे कार्यों में ग्रहण लगा हुआ है जिसके कारण पूरे कटनी वासी परेशान है। पूर्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था जिसके सदस्य श्री बिट्टू को भी बनाया गया था और लगभग सारे सदस्यों ने एक मत एक राय होकर एमएसडब्ल्यू को कार्य करने से विरत किए जाने का और साथ ही साथ उनके प्रबंधन के विरुद्ध एफ आई आर किए जाने का मत दिया गया परंतु दुर्भाग्य की बात है कि आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही MSW प्रबंधन के खिलाफ आज दिनांक तक कोई कार्यवाही की जाती है. पूरे कटनी में जगह-जगह कचरा के ढेर लगे रहते हैं और एमएसडब्ल्यू प्रबंधन इस ओर कोई भी कार्यवाही नहीं करता है और जबरन जनता से पैसे वसूल किए जाते हैं वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिट्टू द्वारा मांग की गई है कि तत्काल एमएसडब्ल्यू के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनके कार्यों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed