मुकेश दुबे ने विभिन्न निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

जीपीएम – नगरपालिका परिषद गौरेला में अध्यक्ष मुकेश दुबे ने जब से नगर का भार उठाया है तब से नगर विकास के कार्य तेजी से हो रहें हैं।
नगरपालिका परिषद के सभी वार्डों में तेजी से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज मुकेश दुबे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला द्वारा विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसमें वार्ड नं 05 में भोला पेटी के घर के पास नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं 13 में विद्या ताम्रकार के घर से शुलभ शौचालय तक नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं 14 में भरियान मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं 15 में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर विक्रांत रोहणी पार्षद, अंकुर विश्वकर्मा पार्षद, श्रीमती गंगोत्री राठौर पार्षद, मनोज विश्वकर्मा पार्षद,राजकुमार रोहणी मंडल अध्यक्ष, शिव शर्मा पूर्व महामंत्री, श्रीमती राखी गहलोत, श्रीमती रानू नामदेव,सुचंद्र तिवारी,दारा चंदानी,भोला ताम्रकार, अख्तर अली मौजूद थे।