मुकेश दुबे ने ली संस्कृत भाषा में शपथ। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं कोटा एवं मरवाही विधायक थे मुख्य अतिथि।

जीपीएम – नगरपालिका परिषद गौरेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे ने आज संस्कृत भाषा में शपथग्रहण की। अध्यक्ष के साथ साथ नगरपालिका परिषद गौरेला के पंद्रह पार्षदों ने भी शपथग्रहण ली।
अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को अमित बेक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथग्रहण समारोह तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री, प्रणव मरपच्ची विधायक मरवाही,अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा, अरूण सिंह चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
नगर गौरेला के चहुंमुखी विकास के लिए मुकेश दुबे ने मंत्री तोखन साहू एवं विधायक अटल श्रीवास्तव को विभिन्न कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा।
1. पूर्ण सुव्यवस्थित स्वीमिंगपूल
2. संजय चौक का पूर्ण सौंदर्यीकरण
3. वार्ड नं 02 रेलवे स्टेशन के पार के रहवासियों के लिए रेलवे फुट ओवरब्रिज
4. नगर के मुख्य तीन सरोवर पूरन तालाब, ब्रम्हचारी तालाब,बाबा तालाब का सौंदर्यीकरण
जिस पर संजय चौक में सौंदर्यीकरण हेतु अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा ने विधायक निधि से 10 रूपए की घोषणा की।
शेष मांगों पर तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से विचार कर जल्द ही स्वीकृत किए जाएंगे।