मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना बनी दीपक की रोजगार का जरिया
राकेश सिंह
शहडोल । मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना श्री दीपक साहू पिता श्री गयादीन साहू निवासी ग्राम बंधवाबाड़ा तहसील सोहागपुर के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई। 30 वर्षीय दीपक साहू अपने अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए किराएं का ऑटो लेकर चलाते थे, जिससे उन्हें प्रतिदिन ऑटो मालिक से मिलने वाली राशि से परिवार का गुजारा एवं भरण पोषण करना पड़ता था। यह आमदनी इतनी कम थी कि श्री साहू एवं उनके परिवार को अक्सर भूखा पेट भी सोना पड़ता था। श्री दीपक साहू को पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग शहडोल द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मिलने वाले अनुदान एवं ऋण की जानकारी प्राप्त हुई और उन्होंने इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शहडोल द्वारा उन्हें ऋण के साथ-साथ 30 प्रतिशत ऋण स्वीकृत अनुदान राशि का लाभ मिला।
श्री दीपक साहू आज शासन की महत्वकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना के कारण ऑटो मालिक है और उनको प्रतिदिन इतनी कमाई हो जाती है कि उनके और उनके परिवार को अच्छे से भरण पोषण हो सके और बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके। श्री दीपक साहू ने प्रदेश शासन, जिले के कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उनका कहना है शासन की विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं का लाभ लेकर हमारे जैसे बेरोजगार खुद का रोजगार कर अपने आर्थिक, स्वाबलंबन एवं विकास कर सकते है।