पुलिस कर्मचारियों के लिये बनेंगे बहुमंजिला आवासीय परिसर – मंत्री डॉ. मिश्रा
कार्य योजना को शीघ्र मूर्त रूप दें
भोपाल।गृह, जेल, विधि विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस कर्मचारियों की आवासीय समस्या का जल्द ही हल निकाला जाएगा। उन्होंने एक बैठक में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के महानिदेशक अजय शर्मा को पुलिस कर्मचारियों के लिये बहुमंजिला आवासीय परिसरों के निर्माण की कार्ययोजना को शीघ्र मूर्त रूप देने के निर्देश दिए।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि छोटे और मध्यम जिलो में अराजपत्रित अधिकारी और कर्मचारियों को आवास संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनकी आवास संबंधी समस्याओं का निराकरण बहुमंजिला आवासीय परिसरों के निर्माण से हो जाएगा। प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर छोटे जिलों में इन सर्वसुविधा युक्त आवासीय परिसरों का निर्माण करेगी। इसमें लिफ्ट का प्रावधान भी होगा। सामूदायिक भवन का निर्माण भी होगा, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियां भी हो सकेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) अनिल कुमार भी मौजूद थे।