शहर की स्वच्छता पर निगमायुक्त की कड़ी नज़र बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण, अधिकारियों को फटकार,सख्त कार्यशैली दिखी तेज़ सफाई में ढिलाई पर नहीं होगी कोई रियायत,व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव के संकेत
शहर की स्वच्छता पर निगमायुक्त की कड़ी नज़र बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण, अधिकारियों को फटकार,सख्त कार्यशैली दिखी तेज़ सफाई में ढिलाई पर नहीं होगी कोई रियायत,व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव के संकेत
कटनी।। नगर की सफाई व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने सोमवार प्रातः मुख्य मार्गों तथा बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। स्टेशन रोड से कमानिया गेट होते हुए गोल बाजार क्षेत्र तक किए गए निरीक्षण में उन्होंने सफाई व्यवस्था में कमियों पर नाराज़गी जाहिर की और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निगमायुक्त परिहार ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया कि वार्ड की प्रत्येक गली में निर्धारित समय पर सफाई सुनिश्चित की जाए तथा स्वच्छता कार्यों में पारदर्शिता लाई जाए।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने उपस्थित व अनुपस्थित सफाई कर्मियों की जानकारी ली और सफाई मित्रों से संवाद करते हुए उन्हें समय पर ई-अटेंडेंस लगाने हेतु कहा। साथ ही, किसी भी प्रकार की तकनीकी या कार्यगत परेशानी आने पर क्षेत्रीय वार्ड दरोगाओं को तुरंत सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
निगमायुक्त ने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इस दिशा में किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित क्षेत्रीय सफाई मित्र उपस्थित रहे।