नगर निगम आयुक्त का औचक निरीक्षण सीवर, एसटीपी, पीएम आवास व एमएसडब्ल्यू प्लांट में लापरवाही पर सख्ती
नगर निगम आयुक्त का औचक निरीक्षण सीवर, एसटीपी, पीएम आवास व एमएसडब्ल्यू प्लांट में लापरवाही पर सख्ती
कटनी।। शहर में आधारभूत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में नगर निगम प्रशासन द्वारा अमृत योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति परखने नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने सीवर लाइन विस्तार कार्य, माधवनगर में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), झिंझरी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना तथा एमएसडब्ल्यू प्लांट का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था एवं समय-सीमा के पालन पर गहनता से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के समय प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, पीडीएमसी से सौरभ नौकड़ा सहित संबंधित अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सीवर लाइन विस्तार व रोड रेस्टोरेशन पर कड़ी हिदायत
बरगवां एवं माधवनगर से निरंकारी भवन तक चल रहे सीवर लाइन विस्तार एवं रोड रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त ने पाइपलाइन की गहराई, जोड़ो की मजबूती, प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता तथा तकनीकी मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन की बारीकी से जांच की। उन्होंने अगले 10 दिवस में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। कार्यस्थल के आसपास धूल-मिट्टी की सफाई, नियमित पानी का छिड़काव तथा नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया। बिलहरी मोड़ क्षेत्र में रोड हार्ड होने के कारण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त ने अतिरिक्त मशीनरी व मेनपावर लगाकर तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अनावश्यक देरी या लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यातायात व सुरक्षा के साथ करें कार्य
कटाएघाट से डन कॉलोनी तक प्रस्तावित सीवर कार्य के लिए टीआई यातायात से समन्वय बनाकर पूर्व योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यस्थल पर बेरिकेडिंग, संकेतक और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अनिवार्य करने को कहा गया, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसटीपी प्लांट में धीमी प्रगति पर नाराजगी
माधवनगर में निर्माणाधीन 750 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत समय-सीमा के अनुरूप कार्य की गति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर निगमायुक्त ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को अतिरिक्त संसाधन लगाकर समानुपातिक प्रगति सुनिश्चित करने और शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
पीएम आवास योजना का निरीक्षण
इसके पश्चात निगमायुक्त ने झिंझरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (प्रथम चरण) अंतर्गत निर्मित एलआईजी, एमआईजी एवं ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण कर अधिकारियों से प्रगति एवं योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
एमएसडब्ल्यू प्लांट में लापरवाही पर नोटिस के निर्देश
एमएसडब्ल्यू प्लांट के निरीक्षण के दौरान फ्रेश वेस्ट का समय पर निस्तारण नहीं होने पर निगमायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और प्लांट हेड एवं इंडीपेंडेंट इंजीनियर युगल दुबे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कचरा वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम की सतत मॉनिटरिंग, कचरे की मात्रा का मापन तथा नगर निगम कर्मचारियों द्वारा निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
गौशाला निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत निगमायुक्त ने अमीरगंज स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। यहां गौवंश के लिए उपलब्ध चारा, स्वच्छ पेयजल, शेड, साफ-सफाई, अपशिष्ट निस्तारण एवं पशु स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए गौशाला में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहर के विकास कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नागरिकों की सुविधा, भविष्य की जरूरतों और टिकाऊ निर्माण को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यों को तय मानकों के अनुरूप पूर्ण करना अनिवार्य है। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।