अवैध निर्माण रोकने में नाकामयाब नगरपालिका

अवैध निर्माण रोकने में नाकामयाब नगरपालिका
दर्जनों शिकायत के बाद भी नही कोई कार्यवाही, जन शिक्षक ने किया रास्ता अवरूद्व
अनूपपुर। नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत सैकडों अवैध निर्माण कार्य जारी है, लेकिन यहां पदस्थ जिम्मेदारों के द्वारा कमीशन के आधार पर कार्य का बंटवारा कर लिया गया है और खुलेआम सडक, नाली व शासकीय भूमि कब्जा देकर अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शिकायत करते हुए सुनील व्योहार (जन शिक्षक) द्वारा बिना अनुमति अवैध निर्माण कर आपातकालीन वाहनों का आवागमन अवरूद्ध किये जाने की शिकायत दी गई है।
यहां किया जा रहा अतिक्रमण
वार्ड नम्बर 11 इन्द्राचौक से बस्ती मार्ग पर पश्चिम की ओर शाखा रोड गुलाब पटेल के घर होते हुये अनिल तिवारी के मकान तक नगर पालिका द्वारा 25-30 वर्ष पूर्व नाली एवं सडक़ निर्माण कराया गया है। सडक़ मार्ग पर सुनील ब्योहार (नगर पालिका से बिना अनुमति प्राप्त) कालम-बीम डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त अवैध निर्माण की सूचना नगर पालिका को 5 बार दी गई है। जन सुनवाई में भी रहवासियों द्वारा आवेदन पत्र प्रेषित कर अवैध निर्माण हटवाये जाने की प्रार्थना की गई है। जिसके बाद एक सप्ताह के अन्दर अवैध निर्माण हटाया जाकर आपातकालीन वाहनों का आवागमन सुनिश्चित किये जाना लिखित में प्रेषित किया गया। परंतु अवैध निर्माण नहीं हटवाये जाने से अतिक्रामक का मनोबल बढऩे लगा और अनवरत अवैध निर्माण किया जा रहा है। अतिक्रामक द्वारा अवैध निर्माण किये जाने में सफल रहता है तो वार्ड नं. 11 के बड़े भू-भाग (मोहल्ला) के रहवासियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यह होगी परेशानी
वार्ड क्रमांक- 11 के उक्त रहवासी क्षेत्र में एक मात्र यही रास्ता है जिससे आपातकालीन वाहनों का आवागमन होता रहा है। उक्त रास्ते में अतिक्रमण हो जाने से दुर्घटना/आपदा के समय कही से भी आपातकालीन वाहन उक्त रहवासी क्षेत्र में नही पंहुच पायेंगे व रहवासी जनमानस भीषण त्रासदी का सिकार होकर भारी जन-धन हानि उठाने को विवश हो जायेगा। नगर पालिका द्वारा उक्त गम्भीर त्रासदी को ध्यान में रखते हुये भी आज तक अवैध निर्माण न हटवाये जाने से जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आपातकालीन दुर्घटना में जन-धन हानि से बचा जा सकें व सरकारी आपातकालीन वाहनो से त्रासदी में सहायता प्राप्त हो सके इसलिए यदि 4 जून 2024 तक अवैध निर्माण को नही हटवाये जाने से जन मानस विवस होकर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आन्दोलन नगर पालिका के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों का घेराव अनसन एवं आमरण अनसन को बाध्य होगी, जिसकी समस्त जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।