मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी के विरुद्ध अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचना एवं शासकीय राशि का गबन किये जाने के आरोप लगाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बिजुरी थाने में दर्ज कराई शिकायत
गिरीश राठौर
बिजुरी / बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा मंगलवार को बिजुरी थाने पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी के विरुद्ध अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए कूट रचना एवं शासकीय राशि का गबन किये जाने के आरोप लगाते हुए मामले की जांच करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद मुकेश जैन, लक्ष्मी मुकेश शुक्ला, अनु देवी, विवेक द्विवेदी, संजय कौल के द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत पत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं समस्त परिषद के साथ धोखाधड़ी करते हुए सितंबर 2021 से अब तक लगातार शासकीय राशि का गबन करने के आरोप लगाने के साथ षडयंत्र पूर्वक नगर पालिका के निर्माण कार्यों, डीजल क्रय एवं जन्म के माध्यम से क्रय की गई सामग्रियों की नस्ती, बिल वाउचर में नगर पालिका अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए करोड़ों रुपए के शासकीय धन का गबन कर लिए जाने का उल्लेख करने के साथ ही शिकायत पत्र में 80 मस्ती जिसमें अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए का आहरण किया गया है उसकी प्रति भी संलग्न की गई है ।
शिकायत में यह भी उल्लेखित किया गया है कि नगर पालिका में पदस्थ लिपिक राम बिहारी मिश्रा एवं लेखापाल शिव नरेश धनवार के द्वारा भी नगर पालिका अध्यक्ष से यह शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनके भी फर्जी हस्ताक्षर करते हुए जनरेटर क्रय किया गया है । जिसकी नस्ती देखने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी अध्यक्ष को दी ।शिकायत में नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा यह भी उल्लेखित किया गया है कि सितंबर 2021 से आज तक उन्हें पी आई सी रजिस्टर नहीं दिखाया गया है जिसमें आशंका है कि मनमानी पूर्ण तरीके से सीआईसी रजिस्टर भी लिख लिया गया होगा एवं फर्जी हस्ताक्षर करने की आशंका भी जाहिर की गई है। इसके साथ ही जेम पोर्टल का संचालन कार्यालय के कंप्यूटर से ना करते हुए निजी व्यक्ति द्वारा सीएमओ निवास से संचालित करने एवं जेम पोर्टल में भीड़ तथा एड टू कार्ट करने में अध्यक्ष के हस्ताक्षर लगते हैं उन दस्तावेजों में भी कंप्यूटर से हस्ताक्षर कॉपी पेस्ट कर होटल में अपलोड किया गया है।
शिकायत पत्र में वॉल पुट्टी क्रय एवं भुगतान का कार्य बिना अध्यक्ष की जानकारी तथा हस्ताक्षर के करने एवं नपा द्वारा किए जा रहे समस्त भुगतान सैप के माध्यम से किया जाता है जिसे भी आज तक सैप में नहीं चढ़ाया गया है। यहां तक कि उक्त भुगतान आज तक फेसबुक में इंद्राज नहीं किए गए हैं और भुगतान से संबंधित समस्त नस्तियां सीएमओ अपने घर उठा ले गई है। जिसकी शिकायत लेखापाल शिव नरेश के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष से भी की गई थी । यह सभी आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की गई है ।