एनकेजे थाना छेत्र के ग्राम हिरवारा कें एक युवक की हत्या, मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार सें गंभीर चोट कें निशान
एनकेजे थाना छेत्र के ग्राम हिरवारा कें एक युवक की हत्या, मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार सें गंभीर चोट कें निशान
कटनी ! एनकेजे थाना छेत्र के ग्राम हिरवारा कें एक युवक की हत्या की खबर होने सें क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया!जानकारी कें अनुसार मृतक का नाम आशीष बर्मन उम्र 23 वर्ष बताया जा रहा है!जिसका शव एनकेजे थाना छेत्र के पाठक कालोनी में पड़ा हुआ था , तत्सम्बन्द में प्राप्त जानकारी कें अनुसार आशीष की हत्या किसी धारदार हथियार सें की गई है़ घटना कों अंजाम देने कें बाद आरोपी मौके सें फरार हों गए ! मृतक की गर्दन पर गंभीर चोट निशान मिले है़ घटना की जानकारी पर पुलिस नें मृतक आशीष का शव पोस्ट मार्टम कें लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ पर शव परिक्षण उपरांत ही विस्तृत जानकारी प्राप्त हों पाएगी ! घटना कें बाद जाँच कें लिए नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, एनकेजे थाना प्रभारी बुन्देलधर दुवेदी सहित पुलिस स्टाफ जांच में जुट गए है़ !