जैतपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम शाहपुर मे एक बुजुर्ग कि हत्या
अमरेन्द्र पांडेय
शहडोल । जैतपुर तहशील के अंतर्गत आने वाला ग्राम शाहपुर मे एक बुजुर्ग कि हत्या, राम प्रसाद तिवारी की अज्ञात तत्वो ने किया हत्या, धारादार हथियार से किया हत्या, जमीनी विवाद के चलते हत्या की आशंका, जैतपुर थाना क्षेत्र के कंठी टोला की घटना।
ग्राम पंचायत शाहपुर अंतर्गत कंठी टोला ग्राम में 62 वर्षीय राम प्रसाद तिवारी की निर्मम हत्या की गई। परिजनों का आरोप है कि गोरेलाल पिता बच्चू महारा, मंगल पाव पिता देवीदीन पाव, भुनेश्वर पाव पिता श्यामलाल, दूबलाल पाव पिता कोदू पाव, नरेंद्र सिंह पिता बबन सिंह, निवासी कंठीटोला एवं शंकर महरा पिता छोटू महरा ग्राम समना टोला थाना बिजुरी कालरी रहने वाले हैं। जिन्होंने धारदार हथियार से प्राण घातक हमला करके मौत के घाट उतार दिया।
घटना स्थान मन्नू पाव के खेत मे म्रतक का शव पाया गया