आधार काप में संगीतमय अखण्ड मानस पाठ एवं विशाल भंडारा हनुमान मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन
आधार काप में संगीतमय अखण्ड मानस पाठ एवं विशाल भंडारा
हनुमान मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन
कटनी।। आधार काप क्षेत्र में नव-निर्मित हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और संगीतमय वातावरण के बीच विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। आयोजन के अंतर्गत 31 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 10 बजे से पूजन-पाठ के पश्चात संगीतमय अखण्ड मानस पाठ का शुभारंभ होगा। यह आयोजन वाणी सेवा श्री रंगनाथ भजन परिवार के तत्वावधान में संपन्न किया जाएगा।
इसी क्रम में 01 फरवरी 2026, रविवार को प्रातः पूजन एवं हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसके उपरांत दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने नगर एवं आसपास के समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता निभाने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।