माता ज्वालामुखी धाम में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा महायज्ञ

0

दूर-दूर से पहुंच रहे स्रोता

मानपुर। विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत विस्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के वीरान जंगल
सीमा क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में विराजमान जगतजननी माता ज्वालामुखी धाम रोहनिया में इन दिनों संगीत मय
श्रीराम कथा महायज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है, जहाँ दूर-दराज से भरी संख्या में माता के भक्त व स्रोता गण
श्रीराम कथा सुनने पहुंच रहे हैं, जहां देव नगरी चित्रकूट धाम से पधारे कथा वाचक पूज्य संत श्री आशीषा नंद जी
महाराज के मुखारविंदु से अमृतमयी श्रीराम रस धारा प्रवाह किया जा रहा है। उक्त कथा का रसपान ग्रहण करने माता
ज्वालामुखी धाम में इन दिनों भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है, वहीं मन्दिर के बगल से बहने वाली
जीवनदायनी चरणगंगा नदी का जल जो बांधवगढ़ के विशालकाय पर्वत में विराजमान भगवान श्री विष्णु जी के
चरणों से उद्गम होकर अनगिनत जड़ी-बूटियों को समाहित कर ज्वालामुखी धाम से गुजरती है, उक्त शुद्ध जल में
ऐसी मान्यता है कि माता ज्वालामुखी के दर्शन उपरांत उक्त चरण गंगा में बहने वाले अमृत रूपी जल को ग्रहण करने
से शरीर के बड़े से बड़े कष्ट व रोग चमत्कारिक रूप से नष्ट हो जाते हैं और इंसान हमेशा के लिए स्वस्थ हो जाता है।
मन्दिर में कई वर्षों से जप-तप करने वाले माता के सेवक पुजरी श्री त्रिसूल संत जी महाराज ने यह भी जानकारी देते
हुए बताये कि यहां देश-विदेश से लोग माता के दर्शन करने आते हैं और कई विदेशी पर्यटकों की मन्नत पूरी होने के
पश्चात दोबारा भी माता के दर्शन करने विदेश से चढ़ावा करने ज्वालामुखी धाम आते हैं और माता रानी अपने तमाम
भक्तों की सुरक्षा भी करतीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed