संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा से प्रारंभ

0

संतोष कुमार केवट

बिजुरी। श्रीमद् भागवत कथा सुनने वालों की मौत नहीं मोक्ष प्राप्त होती है यह भावपूर्ण धार्मिक प्रवचन कथावाचक आचार्य श्याम नारायण द्विवेदी, सरस जी महाराज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से आएं हुए महाराज जी के श्रीमुख से पैरी चुआ कोतमा रीवा हाऊस में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव में श्रोताओं को कथा का श्रवण कराते हुए कही। कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम यजमान श्रीमती बवनी देबी और श्री गोबिंद प्रसाद पाण्डेय ने आचार्य जी का माल्यार्पण करने के पूर्व भगवान श्री कृष्ण राधा की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन की तत्पश्चात सायं 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रवचन सुनने वार्ड की माता बहनों से पंडाल खचाखच भरा रहा। आचार्य श्री श्याम नारायण द्विवेदी जी सरस जी महाराज जी के कथा की सरिता बह रही है श्रद्धालु श्रीफल भेंट कर कथा का श्रवण करने पूरे समय तक सुनते हैं और अपना जीवन कृतार्थ करते हैं। इस अवसर पर रीवा हाऊस के जवाहरलाल पाण्डेय और सुसील पांडेय जी के द्वारा आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत कर बैठाते हैं और श्रीमदभागवत गीता का श्रवण पान करवातें है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed