नैनी पुरी का उत्तराखंड के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला

नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट एमडी में होगी शामिल
अनूपपुर। नीट 2019-20 परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट एमडी हेतु उत्तराखंड के टॉप मेडिकल कॉलेज गुरु राय राम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट में नैनी पुरी द्वारा दाखिला प्राप्त किया है, ज्ञात हो कि नैनी पुरी ने एमबीबीएस कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भुवनेश्वर उड़ीसा से पूर्ण की है, नैनी पुरी कृष्ण कुमार पूरी पूर्व अध्यक्ष हिंदू धार्मिक संस्था की पौत्री है, अमलाई नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रदीप पुरी की पुत्री हैं एवं पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप पुरी की भतीजी है।
क्षेत्रवासियों ने दी समझाईश
नैनी पुरी के चयन पर पूरा परिवार एवं कोयलांचल नगर एवं व्यापारी संघ अमलाई गौरव प्रतीत कर रहा है, उनके चयन पर कैबिनेट मंत्री माननीय बिसाहूलाल सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उदय प्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह, राकेश गुप्ता, जनपद सदस्य चीनी, उपसरपंच संतोष टंडन, विवेक पांडे, राजेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी, मुकेश मिश्रा, दीपक सिंह, अमित शत्रूसाल, सुनील ओटवानी, ओमप्रकाश तोढाणी, सचिन पुरी, विशाल पुरी आदि सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।