नशे के चलते होते हैं 95 फीसदी अपराध, नशा से करें तौबा बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने कहा कि हमारा ध्येय है कि लोग नशे से दूरी बनाए
नशे के चलते होते हैं 95 फीसदी अपराध, नशा से करें तौबा बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने कहा कि हमारा ध्येय है कि लोग नशे से दूरी बनाए
कटनी। नशा मानव जीवन के लिए बेहद घातक है। यह दीमक की तरह ना सिर्फ 1 दिन शरीर को बर्बाद कर देता है बल्कि पूरा जीवन ही बिखर जाता है। नशा करने वाले की समाज में ना तो कोई प्रतिष्ठा होती है और ना ही उसे कोई पसंद करते हैं। यहां तक कि उसके अपने परिजन भी दूरी बनाकर रखते हैं और नशे की वजह से पंचानवे फीसदी अपराध घटित होते हैं। कई बार नशे के कारण ही लोग आक्रोशित हो उठते हैं और कई संगीन वारदातों को अंजाम दे देते हैं। इसलिए हमें नशा से तौबा करना है। यह बातें नशा मुक्ति अभियान के तहत बस स्टैंड में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान बस चालकों, यात्रियों, ऑटो चालकों सहित वहां पर मौजूद लोगों से बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने कही। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि लोग नशे से दूरी बनाए।
लोगों को करें जागरूक
इस दौरान प्रियंका राजपूत ने कहा कि हम स्वयं भी नशे से तौबा करें और लोगों को भी नशा से बचने के लिए जागरूक करें। अपने दोस्त, रिश्तेदार, आस-पड़ोस के लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताएं। इस दौरान वाहन चालकों को कहा कि नशे की हालत में कभी भी वाहन ना चलाएं। इससे अधिकतम हादसे होते हैं और बेगुनाहों की जान जाती है। हमें एक सभ्य समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए और स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहिए। इस दौरान आसपास के लोगों को यह भी हिदायत दी गई कि यदि वे नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई होगी।