अमरकंटक पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी

अमरकंटक पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभार
अनूपपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव एवं सह प्रभारी मध्य प्रदेश सी पी मित्तल प्रदेश महामंत्री राजकुमार पटेल का आगमन अमरकंटक में हो चुका है अनूपपुर के दौरे में 29 जनवरी को तय है जहां अभी रात्रि में होटल श्रीमाता सदन में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।
29 जनवरी को जिला मुख्यालय के अमरकंटक चौक में स्वागत समारोह के साथ सर लगन पैलेस में पार्टी का कार्यक्रम होना तय है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में उत्साह बना हुआ है। फिलहाल सभी कांग्रेस के पदाधिकारी अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अमरकंटक में स्वागत के दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुंन्देलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ, प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा के साथ कांग्रेश जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राज तिवारी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।