नगरनिगम कार्यालय एवं उपकार्यालय में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत
नगरनिगम कार्यालय एवं उपकार्यालय में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत
कटनी । संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल एवं मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल तथा जिला कार्यालय विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला न्यायालय झिंझरी कटनी के पत्रानुसार निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में प्रातः 10 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगर पालिक निगम परिसर सहित जोन कार्यालयों में प्रातः 10ः30 बजे से किया गया। आयोजित लोक अदालत का लाभ प्राप्त करनें हेतु नागरिकों का निर्धारित समय से ही आना शुरू हो गया। नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि शहर विकास में आपकी अपनी भागीदारी है। विकास का आधार नागरिकों द्वारा टेक्स की आदायगी है। श्री जागेश्वर पाठक प्राधिकृत अधिकारी राजस्व नें जानकारी देते हुए बताया कि विगत आयोजित लोक अदालत में शाम 5 बजे तक संपत्तिकर के 230 प्रकरणों का निराकरण कर 12 लाख, जलकर के 180 प्रकरणों से 7 लाख की राशि जमा की गई। लोक अदालत के दौरान बडी संख्या में कर बकायादार अदालत में देर शाम तक पहुंचकर करों की राशि का भुगतान करते रहे। लोक अदालत के दौरान श्री पाठक एवं जलकर शाखा के संलग्न कर्मचारियों द्वारा आगंतुक कर बकायादारों को समझाइश और अधिभार (ब्याज) की छूट का लाभ बताते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया जाकर कर की राशि जमा कराई गई।