उमरिया/शहडोल। विंटर वेकेशन ने जिले में स्थित विश्व प्रसिद्व पर्यटन स्थल बांधवगढ़ टाइगर नेशनल पार्क में पर्यटकों की भारी संख्या में आने से रौनक बढ़ गई है। हर रोज हजारों की तादात में पर्यटक पहुंच रहे हैं ,पार्क की ऑनलाईन बुंकिग सहित, होटल रिसोर्ट भरे हुए हैं। दुनिया भर में सहजता से बाघ दर्शन के लिए मशहूर बांधवगढ़  टाईगर रिजर्व में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। विंटर वेकेशन यानि शीतकालीन अवकाश शुरू होते इसमें काफी इजाफा देखा गया है। आलम ये है कि पार्क के सभी गेटों में इंट्री फुल चल रही है, फिर क्या कोर और क्या बफर हर तरफ  सिर्फ  सैलानी ही नजर आ रहे है। खुशी की बात तो यह है कि बाघ दर्शन के साथ-साथ दूसरे वन्यजीव मिलने से सैलानी खुश हैं और बांधवगढ़ की तारीफ करते नहीं थकते।

ऑनलाइन स्थिति देखकर करें प्लान

बांधवगढ के जंगल में सैलानियों से आई रौनक से प्रबंधन खुश है, रिसोर्टों में भी पर्यटकों के लिए स्थनीय लोक नृत्य व भोजन की विशेष व्यवस्था की जा रही है। वहीं प्रबंधन भी पर्यटकों की खुशमदगी के साथ-साथ सतर्कता भी बरत रहा है। बांधवगढ़ में सैलानियों की बहार है, ये बहार जल्द थमने वाली नहीं यानी 31 दिसम्बर और नये साल में जश्न मनाने बांधवगढ़ प्लान करने वाले सैलानियों को पहले सीटो की ऑनलाइन स्थित देखना होगा और जगह रिक्त होने पर ही प्लान करें नहीं तो परेशानी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed