राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का हुआ आयोजन
अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में रविवार 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। डॉ दीपक पटेल समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ नोबेल पुरस्कार पुरस्कृत महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। छात्रों ने डॉ. सीवी रमन के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को प्रदर्शित किया।
छात्रो को दिए सलाह
मुख्य अतिथि डॉ दीपक पटेल ने छात्रों को कोरोना से बचने के लिए अपनायी जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे बताया तथा विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कविता सिंह ने छात्रों को अपने भाषण में इस दिन की महत्ता बताते हुए छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के उपप्राचार्य डॉ ए. के. शुक्ला ने बेहद रोचक अंदाज में अपनी बातों को रखते हुए छात्रों को सलाह दी, उन्होंने अपनी जीवन के कुछ अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों सीख दी। कार्यक्रम में भौतिकी अध्यापक पद्मनाभ पांडेय तथा गणित अध्यापक देवेन्द्र सिंह सेंगर ने विज्ञान दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विज्ञान दिवस पर अपने विचार रखे मोनिका गुप्ता ने बताया कि किस तरह रमनप्रभाव की खोज ने देश को गौरवान्वित किया धनंजय गुप्ता अतुलराज ने विज्ञान क्विज आयोजित करते हुए छात्र छात्राओं को उत्साहित किया तथा रूद्रांस पटेल ने सीवी रमन पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई।