राष्ट्रीय एकता दिवस : रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन,एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की ली शपथ

0

राष्ट्रीय एकता दिवस : रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन,एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की ली शपथ
कटनी।। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सरदार पटेल की जयंती को हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाने के उद्देश्य से आज 29 अक्टूबर को कटनी जिले में एकता दौड़ का आयोजन किया गया, एकता दौड़ फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन कटनी में समाप्त हुई। इसके पूर्व स्थानीय विधायक संदीप जयसवाल ने एकता दौड़ में शामिल होने आए प्रतिभागियों को एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।जिसमें विधायक संदीप जयसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एएसपी संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, एसडीएम प्रदीप मिश्रा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, जनप्रतिनिधि दीपक टंडन, शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, शहर के समस्त थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक, स्थानीय समाजसेवी, व्यापारी, शासकीय सेवक, खिलाड़ी, विद्यार्थी सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधीगण शामिल हुंए। कार्यक्रम के अंत में रन फॉर यूनिटी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed