बसंत पंचमी पर नवज्योति अकादमी में वार्षिकोत्सव की धूम, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
(जय प्रकाश शर्मा)मानपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नवज्योति अकादमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मानपुर में मां सरस्वती के विधिवत पूजन-अर्चन के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धा, संस्कृति और प्रतिभा से सजे इस आयोजन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा एवं वंदना से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, नाट्य एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं और पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया।

वार्षिकोत्सव में विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की कुशल आयोजन क्षमता साफ नजर आई। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक, नगर के गणमान्य नागरिक एवं अतिथि उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की भव्यता और गरिमा और बढ़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अशोक गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवज्योति अकादमी का उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी प्रदेश स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और सकारात्मक संदेशों के साथ हुआ। आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि नवज्योति अकादमी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और प्रतिभा के विकास का मजबूत मंच बन चुकी है।