यातायात की समस्या का स्थायी समाधान करने वैकल्पिक सुविधा आवश्यक, कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाया जाएगा-पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी

0

यातायात की समस्या का स्थायी समाधान करने   वैकल्पिक सुविधा आवश्यक,  कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाया जाएगा-पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी

 

कटनी ॥ शहर के बदहाल यातायात को पटरी पर लाने की दिशा में पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। शहर के चारों ओर बदहाल हुई यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अपने समस्त स्टाफ सहित यातायात प्रभारियों अधिकारियों के साथ घूमकर शहर के अन्य क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान जगह-जगह हुए बेतरतीब अतिक्रमणों का भी चिन्हित किया गया। वाहनों को लिए पार्किंग और यातायात के दबाव को मध्य क्षेत्र में नियंत्रित करने के लिए जल्द ही कार्ययोजना बनाई जाएगी। प्लीज अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी ने शहर के अति व्यस्ततम मार्ग दिल्ली रामलीला मैदान सहित शहर के प्रमुख मार्गों को वनवे करने की कार योजना पर भी प्रकाश डाला उन्होंने समाचार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शहर की सभी लोगों को पहले से ही होने की जानकारी प्रदान करने की कार योजना पर कार्य करने की बात कही जिससे शहर के लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो! शहर में वाहन पार्किंग के अभाव में सड़क और चौराहों पर जहां-तहां वाहन खड़े रहने से होने वाली परेशानी से अब जल्द ही मुक्ति मिलेगी। इस दिशा में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सुभाष चौक से लेकर रामलीला मैदान तक  यातायात व्यवस्था में सुधार की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने लोगों से चर्चा कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सहयोग की अपील की। सड़क किनारे पसरे अतिक्रमणों के व्यस्थापन और पार्किंग आदि के लिए नगर निगम के साथ व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार कर समस्याओं के स्थायी समाधान के निर्देश मातहतों को दिए। मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक के अचानक भ्रमण पर निकलने से लोगों में इसे लेकर उत्सुकता रही। आमतौर पर शहर के इन क्षेत्रों में यातायात सुधार की दिशा में पहले ऐसे प्रयास देखने को नहीं मिले। इस दौरान उनके साथ एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, यातायात सूबेदार विनोद दुबे, दुर्गेश तिवारी थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि यातायात की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए वैकल्पिक सुविधा आवश्यक है। इसके मद्देनजर शहर के मध्य क्षेत्र का जायजा लिया है। जल्द ही आवश्यक कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed