प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ पर्व पर जिले के रेलवे स्टेशनों में होंगी आवश्यक व्यवस्थाएं
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ पर्व पर जिले के रेलवे स्टेशनों में होंगी आवश्यक व्यवस्थाएं
कटनी।। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ पर्व को दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों की संभावित संख्या हेतु कटनी परिक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों कटनी, मुड़वारा, साउथ स्टेशन में आवश्यक व्यवस्था एवं सहयोग प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आयुक्त नगर पालिक निगम को लेख किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा जारी पत्र में संबंधित अधिकारियों को रेलवे स्टेशन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन एवं कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में स्थानीय स्तर पर एम्बुलेंस, पानी का टैंकर,अग्निशामक दल, मेडिकल सहायक काउंटर,मोबाइल शौचालय,पुलिस, स्टेशन परिक्षेत्र से कचरे के उचित निपटान की आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने का लेख किया है। उल्लेखनीय है कि आगामी 25 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ पर्व आयोजित किया जा रहा है। जिस हेतु कटनी के विभिन्न स्टेशनों से कई विशेष गाड़ियों का संचालन भी किया जाना है। महाकुंभ पर्व के दौरान एवं मुख्य स्नान पर्व दिवसों एवं अन्य विशेष दिवसों पर भी कटनी परिक्षेत्र के स्टेशनों पर कटनी से लगे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पर्व में सम्मिलित होंगे। भारी संख्या में मेला यात्रियों की संभावित उपस्थिति को देखते हुए उनके सुविधाजनक आवागमन ठहराव एवं सुरक्षा आदि हेतु बड़े स्तर पर विशेष व्यवस्थाओं तथा प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने का लेख किया गया है।