निगमायुक्त द्वारा स्थानीय विकास की निरंतरता हेतु निगम की शाखाओं द्वारा तैयार किये गए पंचवर्षीय रोडमैप की कि समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

0

निगमायुक्त द्वारा स्थानीय विकास की निरंतरता हेतु निगम की शाखाओं द्वारा तैयार किये गए पंचवर्षीय रोडमैप की कि समीक्षा,  दिये आवश्यक निर्देश

कटनी  – मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा मान0 मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थानीय विकास की निरंतरता एवं संवहनीयता को बनाये रखनें के लिये निकाय स्तर पर विकास का पंचवर्षीय वर्ष 2021 से 2026 रोडमैप तैयार करनें के निर्देश दिये गए है। निर्देशों के परिपालन में निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा गत दिवसों बैठक आयोजित की जाकर निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों को अपनी शाखाओं से संबंधित विकास कार्यो का रोडमैप तैयार किये जानें के निर्देश प्रदान किये गए थे। निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा  प्रातः 11 बजे निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोािजत की जाकर  नगर पालिक निगम कटनी की विभिन्न शाखाओं से संबंधित कटनी नगर स्तर पर विकास हेतु तैयार किये गए पंचवर्षीय रोडमैप की क्रमवार समीक्षा की जाकर आगामी पांच वर्षो में होनें वाली जनसंख्या वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक वर्ष के विकास कार्यो का रोडमैप तैयार किये जानें हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को स्थनीय विकास की निरंतरता को दृष्टिगत रखते हुए  समावेशी शहरी विकास हेतु आगामी पांच सालों में जनसंख्या में होनें वाली वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक वर्ष हेतु रात्रि कालीन आश्रय, दीनदयाल रसोई योजना का आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार करनें, स्वसहायता समूहों के गठन, कौशल प्रशिक्षण के तहत स्किल मैपिंग, रोजगार प्रदान करनें के अवसर, गरीबों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध करानें हेतु बी.एल.सी घटक के अन्तर्गत निर्मित हो रहे आवासों में गति प्रदान करते हुए कार्य को शीध्र पूर्ण करानें के निर्देश दिए। संवहनीय विकास के तहत सीवरेज, सैनिटेशन अन्तर्गत जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए बडे नालों का निर्माण, मैनपावर, मशीनरी, आवश्यकतानुसार शौचलयों केी संख्या में वृद्धि, आवारा मवेशियों सुअर, कुत्ते, गाय, बैल, के नियंत्रण हेतु किये जानें वाले उपायों, नगर की नालियों की सफाई, धूल से मुक्ति हेतु फुटपाथों का निर्माण करानें, आवश्यकतानुसार खेल मैदान का प्रावधान करनें, नगर को शत प्रतिशत साफ सुथरा रखनें हेतु उपयोग होनें वाले आवश्यक संसाधनों की प्रविष्टि रोडमैप में किये जानें, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत भविष्य में वाहनों सहित अन्य उपकरणों की आवश्कता को दृष्टिगत रखते हुए पंचवर्षीेय रोडमैप तैयार किये जानें की बात कही गई  राजस्व एवं प्रशासनिक सुधार हेतु स्वयं के स्रोतों से प्राप्त आय, जलकर, सम्पत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार सहित आगामी पांच वर्षो में नल कनेक्शों की संख्या में होनें वाली वृद्धि के साथ ही फायर ब्रिगेड, मडपंप, पानी टेंकर एवं अन्य सुविधाओं की उपभोक्ता प्रभार में वृद्धि की दर का निर्धारण अन्य नवीन माध्यमों से निगम की आय बढानें हेतु नगर सुधार न्यास की भूमि में वाणिज्यिक उपयोग, मल्टी लेबल पार्किंग तथा प्रशासनिक सुधार हेतु निगम कार्यालय के रिकार्ड का उचित तरीके सं संधारण किये जानें, फाईलों के मूवमेंटकी प्रकिया निर्धारित करनें हेतु जोन कार्यालयों में आवश्यक सुविधांए मुहैया करानें, आवश्यकतानुसार संविदा के पदों पर नियुक्ति की कार्यवही हेतु वर्षवार पांच वर्षो का रोडमैप तैयार किये जानें के निर्देश प्रदान किये।नागरिकों को प्रदान की जानें वाली सेवाओं ई-गवर्नेेस, जलापूर्ति, सटाॅम वाटर डेªनेज, सार्वजननिक परिवहन हेतु आवश्यक बातों को दृष्टिगत रखनें तथा स्ट्रीट लाईट की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार हेतु सोलर लाईट एवं एल.ई.डी लाईट की स्थापना करनें तथा जी.आई.एस सर्वे एवं मास्टर प्लान की स्थिति से नगरीय नियोजन के माध्यम से शहरी अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु विभागीय स्तर पर पंचवर्षीय रोडमैप तैयार किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।  बैठक के दौरान उपायुक्त  अशफाक परवेज, कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्र.कार्यपलन यंत्री राकेश शर्मा, सहायक यंत्री जागेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, उपयंत्री एस.के. गर्ग, आदेश जैन, अनिल जायसवाल, जे.पी.सिंह बघेल, संजय मिश्रा, मोना कारेरा, मृदुल श्रीवास्तव, अश्वििनी पाण्डेय, राजस्व शाखा प्रभारी अनिल त्रिपाठी, जागेश्वर पाठक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी मेनेजर अमित प्रकाश  प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.एल.निगम, महेेन्द्र सिंह परिहार, संदीप पाठक सहित निगम के अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed