फेसबुक लाईव पर अलविदा कह फंदे पर झूला नीरज

0

एनएच-43 में ग्राम कंचनपुर की घटना

शहडोल। शुक्रवार की सुबह 3 से 4 बजे के बीच शहडोल से बुढ़ार की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में ग्राम कंचनपुर स्थित स्टार ढाबे के बाहर पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर युवक ने मौत को गले लगा लिया। मौत से पहले युवक ने अपनी पत्नी शालिनी गुप्ता के अलावा संजय नामदेव व शिवकली साकेत नामक महिला को मौत का जिम्मेदार बताया है। सोशल मीडिया के लाईव पेज पर आने के बाद उसने प्रशासनिक अधिकारियों से आत्महत्या के कारण बताते हुए, इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की। आज परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद मामले की जांच शुरू होगी।
फेसबुक पर सुनाई आपबीती
30 अप्रैल की सुबह करीब 3 बजे मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम बरगवां में रहने वाले नीरज गुप्ता ने अपने मित्रों को फेसबुक पेज पर टैग करते हुए लाईव आने के बाद अपनी आपबीती सुनाई और फांसी के फंदे पर झूल गया, दरअसल नीरज की जिले के सोहागपुर थाने अंतर्गत जोतपुर ग्राम में बीते वर्ष ही शादी हुई थी, नीरज व शालिनी की शादी कराने के पीछे संजय नामदेव और शिवकली साकेत की प्रमुख भूमिका थी, शादी के कुछ महीनों बाद तक तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन बाद में जब शालिनी जोधपुर वापस आई तो, शिवकली के घर रूकने के बाद वह नीरज से नहीं मिली।
कार्यवाही की मांग
नीरज ने फेसबुक पेज पर इस संदर्भ में पूरी कहानी का उल्लेख भी किया है, जिसमें उसमें भोपाल व सिंगरौली से लेकर शहडोल के पुलिस अधीक्षक सहित दर्जनों अधिकारियों से इस संदर्भ में कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे सोहागपुर पुलिस को इस मामले की सूचना मिली कि एनएच-43 के किनारे ग्राम कंचनपुर स्थित स्टार ढाबे के पास पेड़ में युवक की लाश झूल रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, उसने शव का पंचनामा आदि बनाकर कार्यवाही शुरू की।
फेसबुक पर यह लिखा नीरज ने
मृतक नीरज गुप्ता ने लिखा कि संगीन मामले को छुपाने व कानून का दुरुपयोग कर संजय नामदेव के गैंग ने पहले 26 दिसंबर 2020मे शालिनी गुप्ता को न भूलने की सूरत में फर्जी मामले में फसा कर जेल में सड़ाने की धमकियां दिया गया, 01 जनवरी 2021 को स्वयं संजय नामदेव नीरज गुप्ता के घर आ कर किया हंगामा व घंटो गाली देता रहा , बाद अपनी महिला मित्र शिवकली साकेत को फोन कर बरगवां थाना बुला कर शिकायत किया, जो थाना प्रभारी से सांठ-गांठ कर उक्त मामले को 04जनवरी 2021 को फर्जी एसटीएसी हरिजन एक्ट दर्ज कराई, जिसमे जानकारी होने पर 07फरवरी 2021 को नीरज गुप्ता स्वयं बरगवां थाना मे उपस्थिति हो कर किया, आत्मसमर्पण, बाद 24 घंटे के अंदर मुहचलिका मे थाना बरगवां द्वारा छोड़ भी दिया गया, जिससे छंछलाया तड़ीपार गैंग ने पहले नीरज गुप्ता के पत्नी व उसके घर वालों को बहका उसकी दूसरी शादी किसी मालदार रसुक के घर करवाने किया गया इंतजाम और 28 जनवरी 2021 को स्वयं शालिनी गुप्ता के घर उपस्थिति हो करवा डाला सगाई, जब उक्त घटना की जानकारी नीरज गुप्ता को चली पता तो सर्वप्रथम उक्त अपनी पत्नी की हो रही चोरी छुपे दूसरी शादी के विरोध में फेसबुक सोशल साइड मे चर्चाएं किया आम, और पुलिस के आलाधिकारियों से फरवरी 01, 2021 को लिखित शिकायत कर उसकी एक पीडीएफ बना कर उसी दिन अपने पत्नी के मां के नम्बर मे किया व्हाट्सअप जिससे नाराज हो तड़ीपार गैंग ने 04 फरवरी 2021 को नीरज गुप्ता के विरुद्ध 354, 354 की शिकायत शालिनी गुप्ता द्वारा शहडोल पुलिस से कर खुद के घरवालों को बचाने की किया कोशिश जो बाद मे माननीय न्यायालय में बयान बदल कर मामले में जुड़वाए 376 की धारा जिससे नीरज गुप्ता को न्यायिक अभिरक्षा में रहना पड़ा फरवरी 19, 2021 से लगातार जून 08, 2021 तक, यही नहीं एक ओर फर्जी हरिजन एक्ट मामले में फरवरी 08, 2021 को नीरज गुप्ता की जमानत मंजूर हो माननीय न्यायालय की कार्यवाही जारी थी तो, दूसरी ओर शिवकली साकेत ने शालिनी गुप्ता को फोन कर व एस्पिकर आन कर व भरे न्यायालय के प्रांगण में नीरज गुप्ता के वकील को धमकियां भी दिलवा रही थी कि एसटीएसी एक्ट से तो नीरज गुप्ता को बचा लिए पर अब आगे नहीं बचा पाओगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed