फरियादियों की सुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अपराध नियंत्रण पर खास फोकस थाना कैमोर का एसपी ने किया औचक निरीक्षण पुलिसिंग को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के निर्देश

फरियादियों की सुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अपराध नियंत्रण पर खास फोकस
थाना कैमोर का एसपी ने किया औचक निरीक्षण पुलिसिंग को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के निर्देश
कटनी /कैमोर।। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा गुरुवार को अचानक थाना कैमोर पहुंचे तो पुलिस अमले में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाना परिसर का कोना-कोना खंगाला और पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का विस्तृत अवलोकन करते हुए पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी विश्वकर्मा ने मालखाना, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क एवं थाना रिकॉर्ड का गहन परीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा प्रत्येक आवेदन का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
एसपी ने स्पष्ट कहा कि अपराधों की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चोरी, नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र में गश्त को और अधिक सघन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पुलिस की सतत एवं प्रभावी उपस्थिति दर्ज हो तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद और भरोसे का रिश्ता मजबूत किया जाए। विशेषकर महिला एवं कमजोर वर्ग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के व्यवहार को आमजन के प्रति संवेदनशील एवं सहयोगात्मक बनाए रखने पर भी जोर दिया। एसपी विश्वकर्मा ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम पुलिस की पहली प्राथमिकता है। चोरी, नकबजनी और संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने के लिए गश्त को और सघन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने थाना प्रभारी को यह भी ताकीद की कि क्षेत्र में पुलिस की सतत उपस्थिति दिखनी चाहिए, ताकि आमजन में भरोसा और अपराधियों में खौफ कायम रहे। खासतौर पर महिला एवं कमजोर वर्ग से जुड़ी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। एसपी ने पुलिस कर्मियों के व्यवहार को भी कसौटी पर कसते हुए कहा आमजन से संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार ही पुलिस की असली पहचान है।